Site icon NewSuperBharat

30 मई से चंबा प्रवास पर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष

चंबा / 28 मई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 30 मई से चंबा प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान  डॉ हंसराज चुराह विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोविड-19 से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए  लोगों को जागरूक करने के साथ   सैनिटाइजर, दवाइयां और मास्क भी  वितरित करेंगे । 

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 30 मई को ग्राम पंचायत दियोला  और जसौरगढ के प्रवास पर रहेंगे।31 मई को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत देहरा, चांजू, चरड़ा बघेईगढ और  टिकरीगढ़ का दौरा करेंगे । 

1 जून को डॉ हंसराज लोअर चुराह क्षेत्र की  ग्राम पंचायतों  चकलू, राजनगर  और कियाणी का दौरा करेंगे और 2 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष शक्तिदेहरा , मंसरूड  व पुखरी पंचायत के प्रवास पर रहेंगे।  3 जून को कोहाल ,कल्हेल  व तीसा 4 जून को सनवाल, झज्जाकोठी व सेईकोठी जबकि 5 जून को मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़ ,शिरि  ,गुलेई, देवीकोठी व टेपा ग्राम पंचायतों के प्रवास पर रहेंगे।

Exit mobile version