Site icon NewSuperBharat

भाषा अध्यापक के भरें जाएंगे 3 पद: अनीता गौतम

ऊना / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा भाषा अध्यापक के 3 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि एससी की आईआरडीपी व एसटी की अनारक्षित श्रेणी में एक-एक पद 31.12.2008 बैच तथा ओबीसी की आईआरडीपी श्रेणी में एक पद 31.12.2010 बैच से भरें जाएंगे।

अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएड के साथ-साथ भाषा अध्यापक का टैट उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी 31 जनवरी तक अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में सम्पर्क करें ताकि नियमानुसार उनके नाम उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना को भेजे जा सकंे।

Exit mobile version