27 मई 2021 से 29 मई 2021 तक सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध
अम्बाला / 26 मई / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद अम्बाला के वार्डों की वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डबंदी की गई है। जिसके तहत उपमंडल अधिकारियों ने वार्डबंदी दावे एवं एतराजों पर आज निर्णय लिया है। इस विषय को लेकर किसी को भी अपील करनी है तो वे 27 मई 2021 से 29 मई 2021 तक सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अतिरिक्त उपायुक्त अम्बाला के सम्मुख अपील दायर कर सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अपीलों का निपटान 31 मई 2021 से 1 जून तक किये जाने का शैडयूल जारी किया गया है और 4 जून 2021 को वार्डंबदी का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उपमंडल अधिकारी अम्बाला शहर एवं अम्बाला छावनी सचिन गुप्ता ने बताया कि वार्डबंदी दावे एवं एतराजों पर जो निर्णय लिया गया है उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
-जिले में अभी तक 400878 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन:-डा0 सुनिधि करोल
अम्बाला, 26 मई:- कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इस कार्य के तहत 4 लाख 878 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है। यह जानकारी देते हुए डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 3 लाख 01 हजार 597 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है जबकि दूसरी डोज के तहत 99 हजार 281 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। निर्धारित मापदंडों के तहत यह कार्य निरंतरता में जारी रहेगा ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।
डा0 सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर 100 से अधिक सैंटर बनाए गये हैं और सभी सैंटरों पर निर्धारित मापदंडों की अनुपालना करते हुए पंजीकृत लोगों को वैक्सीनेशन करने का काम किया जा रहा है।
लोग भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन विषय को लेकर कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। निर्धारित मापदंडों के तहत समय-समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।