May 3, 2025

26 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

0

 हमीरपुर / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला में मंगलवार को 26 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 21 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 5 लोगों की पुष्टि हुई है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1440 सैंपल लिए गए, जिनमें से 21 पॉजीटिव निकले।

हमीरपुर के निकटवर्ती गांव दरबैली में 47, 44 और 40 वर्षीय तीन महिलाएं, 18, 16 और 19 वर्षीय तीन युवतियां तथा 22 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। नालटी क्षेत्र के गांव लोहारली में 38 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय लडक़ा पॉजीटिव निकला है। गांव कलवाल की 39 और 32 वर्षीय दो महिलाओं के सैंपल भी पॉजीटिव पाए गए हैं।


  इनके अलावा भोरंज क्षेत्र के गांव बलोर के 64 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, मनवीं की 56 वर्षीय महिला, नगरोटा क्षेत्र के गांव धियाड़ के 34 वर्षीय व्यक्ति, चबूतरा की 37 वर्षीय महिला, कांगड़ा जिले के बालकरूपी की 72 वर्षीय महिला, आलमपुर क्षेत्र के गांव धार ब्रह्मपुरी के 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 21 वर्षीय युवती, खरवाड़ क्षेत्र के गांव टिक्कर की 27 वर्षीय महिला, ख्याह क्षेत्र के गांव पनियाला का 32 वर्षीय व्यक्ति और बैंक कालोनी हमीरपुर के 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गांव सौट्टा में 34 वर्षीय व्यक्ति, सुकरियाह में 53 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर में 15 वर्षीय लडक़ा, डुढाणा मेें 63 वर्षीय व्यक्ति और घुमारवीं तहसील के गांव अमरपुर में 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *