25 जुलाई को चिंतपूर्णी में भगदड़ व आग पर होगी मॉक ड्रिल : डीसी ऊना संदीप कुमार

डीसी ऊना संदीप कुमार
25 जुलाई को चिंतपूर्णी में भगदड़ व आग पर होगी मॉक ड्रिल : डीसी ऊना संदीप कुमार
ऊना, 15 जुलाई :
माता चिंतपूर्णी मंदिर में इस वर्ष श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन 1 से 9 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसे देखते हुए 25 जुलाई को चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में भगदड़ व आग पर मॉक ड्रिल आयोजित होगी। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को भरवाईं में आयोजित एक बैठक में दी। डीसी ने कहा कि चिंतपूर्णी एक प्रमुख शक्तिपीठ है और देश भर के लोगों की आस्था का केंद्र भी। उन्होंने कहा कि ऐसे में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है, ऐसे में मंदिर परिसर के भीतर भगदड़ व आग पर मॉक ड्रिल किए जाना आवश्यक है। इससे सभी हितधारकों और विभागों की तैयारियों का पता चल सकेगा और मंदिर में भीड़ के प्रबंधन से जुड़ी इंतजामों का सुधारने में मदद मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भगदड़ के समय आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करना, भीड़ प्रबंधन तथा अग्निशमन की उन्नत तकनीकों के माध्यम से सिविल डिफेंस फोर्स को मजबूती प्रदान करना है। इस बैठक में एसपी ऊना दिवाकर शर्मा, एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरूल एस रवीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
———————————-