Site icon NewSuperBharat

24 केन्द्रों पर आज 18 प्लस का होगा कोविड टीकाकरण

ऊना / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सोमवार 2 अगस्त को जिला के 24 केन्द्रों पर 18 प्लस श्रेणी में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, जीपीएस बसदेहड़ा, आरएच ऊना, एचएससी नंगड़ां, एचएससी भरमौत, एचएससी प्रोईयां, एचएससी सैली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़,

पीएचसी पंजावर, समनाल पंचायत घर, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री काॅलेज दौलतपुर, जीपीएस लोअर भंजाल, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा नंगल जरियालां, रावमापा अम्बोटा, रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा, रावमापा सलोहबेरी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला संघनई में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। 

Exit mobile version