Site icon NewSuperBharat

22 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को कोरोना टैस्ट के लिए जिले भर में कुल 923 सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि शनिवार को 22 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की पुष्टि हुई है।


  उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं लगवाई है, वे नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा लें तथा निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।

Exit mobile version