घास उठाते 21 बर्षीय युवक की गर्दन टूटने का अंदेशा , हुई मौत ।

मृतक युवक की फाइल फोटो
फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत रैहन का युबक जो कि करीब एक सप्ताह पूर्ब खेतों में पशुओं के लिये चारा लेने गया था और घास उठाते बक्त उसकी गर्दन टूट गई थी । उस दिन से युवक पठानकोट के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था जिसकी आज मंगलबार को मौत हो गई । पंचायत प्रधान रमेश शर्मा ने बताया करीब 21 बर्षीय स्टूडेंट बिकास चौधरी स्पुत्र रमेश चौधरी निबासी कन्दोर मंगलबार सुबह खेतों में पशुओं के लिये घास लेने गया था ।
घास उठाते टूटी गर्दन ,हुई मौत ।उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत कन्दोर के युबक की करीब एक सप्ताह पूर्ब घास उठाते बक्त गर्दन टूटने कारण मंगलबार को मौत हो जाने की जानकारी हासिल हुई है ।पंचायत प्रधान बीना देबी ने बताया करीब 21 बर्षीय स्टूडेंट बिकास चौधरी स्पुत्र रमेश चौधरी निबासी कन्दोर गत एक सप्ताह पूर्ब खेतों में पशुओं के लिये घास लेने गया था । जोकि काफी समय तक घर नही पहुंचा ,तो घर बालों ने ढूंढना शुरू किया तो बह खेत में पड़ा मिला ।जिसे तुरन्त पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया ।जहां उसने मंगलबार को आखिरी सांस ली । कयास लगाये जा रहे हैं कि युबक ने भारी भरकम घास की गठरी उठानी चाही जिस कारण उसकी गर्दन टूट गई ।पंचायत प्रधान ने बताया युबक एक गरीब परिबार से सबन्ध रखता था ।युबक की अचानक हुई मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया