कांगड़ा जिला में 20 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित

कांगड़ा जिला में 20 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित
धर्मशाला, 06 सितम्बर:
अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में जिला कांगड़ा में 20 अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है। वे आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
एडीसी ने सभी को इस योजना के सफल संचालन के लिए अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन करके योजना को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद, तहसील कल्याण अधिकारी रमेश, पंचायत निरीक्षक, एसईबीपीओ तथा सम्बन्धित गांवों के पंचायत सचिव उपस्थित थे