May 3, 2025

जालंधर के 2 युवक 21 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार

0

मंडी,11 सितम्बर (पुंछी) :  

जोगिंद्रनगर थाना पुलिस की एक टीम ने बुधवार सुबह लगाए नाके के दौरान पंजाब के दो युवकों को 21 किलो 100 ग्रामभुक्की की भारी भरकम खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो युवकोके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दीहै। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पांच बजे जोगिंद्रनगर थाना पुलिस की एकटीम पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नाके पर मौजूद थी। इतने में बाइक परसवार दो युवक भारी भरकम बोरी के साथ नाके पर पहुंचे। पुलिस ने इन्हें जांचके लिए रोका तो बोरी में से भुक्की बरामद की गई। तोलने पर यह भुक्की 21किलो 100 ग्राम निकली। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों को मौके पर हीगिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक मलकीत सिंह गांव व डाकघर तलवंडी जिला जालंधर और दूसरा जोरावर सिंह गांव व डाकघर सदकपुर जिलाजालंधर शामिल है।एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कोपुलिस ने गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *