रैपिड एंटीजन टैस्ट में 2 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 07 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 2 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 291 सैंपल लिए गए, जिनमें से 2 पॉजीटिव निकले।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए जिला में लगातार सैंपलिंग और टैस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए वेरियंट की आशंका को देखते हुए विदेश से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने जिलावासियों विशेषकर स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले ऐसे लोगों की निगरानी की जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का अक्षरश: पालन करने की अपील की है।