एंबुलेंस के लिए संतोषगढ़ निवासी गुरदीप सिंह सैनी ने दिए 2 लाख रुपए ।

संतोषगढ़ / एनएसबी न्यूज़ नगर परिषद संतोखगढ़ में संतोखगढ़ न्यूज़ फेसबुक पेज पर चली मुहिम के तहत एंबुलेंस के लिए दानी सज्जनों ने अपने हाथ बढ़ाने शरू किए है। शुक्रवार को वार्ड नंबर सात के निवासी गुरदीप सिंह सैनी पुत्र गुलजार सिंह ने एबुलेंस के लिए दो लाख रुपये नवज्योति यूथ वेल्फेयर सोसायटी संतोषगढ़ को दान के रूप में दिए। गुरदीप सिंह सैनी बीबीएमबी नंगल में नौकरी करते है।
गुरदीप सिंह ने कहा कि मेरा पुत्र दीपक सैनी विदेश में काम कर रहा है। बेटे ने मुझे समाजसेवा के कार्यो में आगे बढऩे के लिए प्रेेरित किया और एंबुलेंस के हर संभव मदद करने की बात की। उन्होंने कहा कि बेटे ने संतोखगढ़ न्यूज पेज पर डाली गई पोस्ट पढऩे के बाद दो लाख रुपये देने का निर्णय लिया, जिस पर मैंने भी हामी भरी और इस पुण्य कार्य में मदद किया। गुरदीप सिंह सैनी ने कहा कि इसके अलावा समाजसेवा के अन्य कार्यों में भी हर संभव मदद की जाएगी। उधर, नवज्योति यूथ वेल्फेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु पुरी, उपाध्यक्ष पार्षद रविकांत बस्सी व प्रधान नवीन महेश ने गुरदीप सिंह सैनी की पहल को एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर कई महीनो से एबुलेंस की डिमांड की जा रही थी जो कि गुरदीपसिंह सैनी की पहल के चलते आगे बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि संतोखगढ़ की जनता के सहयोग से जल्द एबुलेंस शहर को समर्पित की जाएगी। सोसायटी के सभी सदस्यों ने समाजसेवी गुरदीप सिंह सैनी व उनके बेटे दिनेश सैनी का एंबुलेंस के लिए दो लाख रुपये देने पर आभार जताया है।