18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण की स्लॉट बुकिंग 22 मई दोपहर 2.30 बजे से होगी प्रारम्भः डॉ. अग्निहोत्री
हमीरपुर / 21 मई / न्यू सुपर भारत
हमीरपुर जिला में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। आगामी 24 मई को आयोजित होने वाले सत्र के लिए 22 मई, 2021 को दोपहर बाद स्लॉट बुकिंग प्रारम्भ होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री ने बताया कि 24 मई, 2021 को जिला के 13 केंद्रों पर टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों के लिए स्लॉट बुकिंग 22 मई, 2021 को दोपहर बाद 2.30 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र व्यक्ति टीकाकरण के लिए https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकेंगे। प्रत्येक सत्र में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 100-100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह सत्र डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (रैन बसेरा) के अतिरिक्त स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के अंतर्गत पीएचसी कोट एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र लम्बलू, भोरंज खंड में नागरिक अस्पताल भोरंज एवं पीएचसी महल, बड़सर खंड में पीएचसी चकमोह एवं पीएचसी ननांवां, नादौन खंड में नागरिक अस्पताल नादौन एवं पीएचसी धनेटा, सुजानपुर खंड में पीएचसी जंगलबैरी एवं पीएचसी चबूतरा तथा गलोड़ स्वास्थ्य खंड में पीएचसी कांगू तथा पीएचसी धनेड़ में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक आयोजित दो दिनों के सत्रों में इस आयु वर्ग के लगभग 2,447 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के आगामी सत्र का स्लॉट बुक करने के उपरांत मोबाइल पर इसकी पुष्टि से संबंधित संदेश प्राप्त होगा। उन्होंने इच्छुक पात्र लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों को यह संदेश प्राप्त होगा, केवल उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा और वही टीकाकरण केंद्र पर आएं। टीकाकरण स्थल पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं की गई है। इस दिवस अन्य वर्गों को भी इन सत्रों में टीके नहीं लगाए जाएंगे।