May 1, 2025

18 प्लस वैक्सीनेशन शेड्यूल मंडी जिला में 24 मई को 31 जगहों पर टीकाकरण सत्र

0

मंडी / 21 मई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में 18-44 आयु समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 24 मई को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए सोमवार को जिले के 31 संस्थानों में विशेष सत्र लगाए जाएंगे । 24 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 22 मई को ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके लिए दोपहर 2.30 से 3 बजे तक स्लाट खुलेंगे।


बता दें, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 18-44 आयु समूह में टीकाकरण के लिए स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया में पूरे प्रदेश के लिए एकरूपता लाने और लोगों को आसानी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बुकिंग स्लॉट एक ही समय पर खुलेंगे। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी आयु वर्गों के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि 18-44 आयु समूह में वैक्सीनेशन के लिए सैल्फ रजिस्ट्रेशन डाट कोविन डाट जीओवी डाट आइएन पर आनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें। पंजीकरण के बाद निर्धारित समयावधि में अपना स्लाट बुक करवा कर संबंधित टीकाकरण सेशन साइट पर आएं । उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। साथ ही टीकाकरण स्थल पर पंजीकरण का मैसज अथवा स्लिप दिखाएं।


इन जगहों पर होगा टीकाकरण
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 24 मई को 31 संस्थानों में टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस दौरान विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी के दो केंद्रों में, सिविल अस्पताल सुन्दरनगर और जोगेन्द्रनगर, बचत भवन सरकाघाट, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी, सिविल अस्पताल कोटली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोखड़ा, सिविल अस्पताल लड़भड़ोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा और चुक्कू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोग, बाड़ा, देवधार व परवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र मंडप, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलांगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलवाण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्गी व लोहारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाबदार,  बीबीएमबी अस्पताल सलापड़ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *