175 पेटी अवैध शराब पकड़ी

पकड़ी गई शराब की खेप
175 पेटी अवैध शराब पकड़ी
पठानकोट 2 सितम्बर (विकास).
डिवीजन नं.2 की पुलिस ने थाना प्रभारी इकबाल सिंह की अगुवाई में एक कैंटर (नं.पी.बी.11सीबी/1651) से 175 पेटी अवैध शराब बरामद की है। हालांकि कैंटर सवार लोग भाग निकले। डी.एस.पी.सिटी राजेन्द्र मन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर जब पुलिस पार्टी धीरा रोड पर पहुंची तो इसी दौरान एक कार में बैठे नशा तस्करों ने पुलिस पार्टी को टक्कर मारी जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं। टक्कर मारने के बाद कार में सवार दो नशा तस्कर फरार हो गए, जिनकी पहचान हो गई है। इनमें से एक आरोपी धीरा तथा दूसरा सरना निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी नं.91 एक्साइज एक्ट के साथ धारा 307(ए) भी लगाई गई है। बाद में कैंटर से तालाशी के दौरान उपरोक्त मात्रा में पार्टी स्पैशल अवैध शराब की पेटियां मिली जो कि चंडीगढ़ मार्का है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।