May 2, 2025

171.77 करोड रुपये के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान

0

171.77 करोड रुपये के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान

 शिमला  /16 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की क्लीयरेंस और अनुश्रवण प्राधिकरण (एसएसडब्ल्यूसी और एमए) की 8 वीं बैठक आयोजित हुई।
 इस बैठक में प्राधिकरण ने 171.77 करोड रुपये के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें 599 लोगों की रोजगार मिलेगा जो कि यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आर्थिक मंदी के बावजूद लगातार निवेश को आकर्षित करने में सफल रही है।
प्राधिकरण द्वारा मंजूर किए नए प्रस्तावों में मेसर्ज अमर हाईटेक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जिला कांगड़ा, मेसर्ज खुशी स्टील इंडस्ट्रीज, जिला सोलन, मेसर्ज राजू एंटरप्राइजेज, जिला सिरमौर, मेसर्ज ब्रदर्स स्माॅल आर्म्स प्राइवेट लि. जिला कांगड़ा तथा मेसर्ज न्यूजैनिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन शामिल हैं।
 जिन प्रस्तावों को विस्तार के लिए मंजूरी दी गई है उनमें मेसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट-1, 2 व 3 जिला सिरमौर, मेसर्स यंगमैन सिंथेटिक्स जिला ऊना, मेसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड जिला सोलन, मेसर्ज इम्यूनेटिक लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, जिला ऊना, मेसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज सिल्वन ग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज एलिन इलेक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज ग्रीनलेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिला सोलन तथा मैसर्ज आमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला ऊना, शामिल हैं।
निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, ग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव डाॅ. आर.एन. बत्ता, प्रबंध निदेशक, एचपीएसईबीएल जेपी काल्टा और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *