12 की बजाए 17 को होगा साक्षात्कार

फतेहपुर / रीता ठाकुर
अब साक्षात्कार 12 की बजाए 17 को होगा । बाल विकास परियोजना कार्यलय फतेहपुर के तहत पंचायत हाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र हाड़ा ,पंचायत पलाख के आंगनबाड़ी केंद्र बन्दियाल में सहायिका के पद भरे जाने स्वीकृत किये गए थे ।जिनके लिये आगामी 12 सितंबर को साक्षात्कार होना तय थे ।लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते साक्षात्कार की तारीख 17 सितंबर को तय की गई है ।बिभागीय अधिकारी जगदीश राणा ने बताया अब आबेदक 16 सितंबर शाम पांच बजे तक आबेदन कर सकते हैं ।बताया साक्षात्कार अब 12 की बजाय 17 सितंबर को एसडीएम कार्यलय फतेहपुर में लिये जाएंगे