रैपिड एंटीजन टैस्ट में 168 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 168 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1002 सैंपल लिए गए, जिनमें से 168 पॉजीटिव निकले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विशेष ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट करें तथा अपना टैस्ट करवाएं। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग देने की अपील भी की है।