Site icon NewSuperBharat

एनसैक Security Services में भरें जाएंगे 150 पद: अनीता गौतम

ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज़ एनसैक स्क्यिोरिटी सर्विसिस बद्दी जिला सोलन ने सुरक्षा गार्ड के 100 तथा स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र के 50 पद अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड व स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र के पद बद्दी व परवाणू में भरें जाएंगे। उन्होंने बताया सुरक्षा गार्ड पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास जबकि स्क्यिोरिटी सुपरवाइज़र पदों के लिए 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड पद के लिए 16500 रूपये प्रतिमाह तथा स्क्यिोरिटी सुपरवाइजर के लिए 18500 रूपये प्रतिमाह रूपये वेतन दिया जाएगा।अनीता गौतम ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को एक हज़ार रूपये बतौर स्क्यिोरिटी जमा करवानी होगी जोकि 15 दिनों के उपरांत वापिस कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 17 व 18 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Exit mobile version