Site icon NewSuperBharat

136 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 13 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला में वीरवार को 136 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टैस्ट में 67 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 69 लोगों की पुष्टि हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 610 सैंपल लिए गए, जिनमें से 67 पॉजीटिव निकले। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु 11 जनवरी को लिए गए सैंपल अंडर प्रौसेस थे और इनकी रिपोर्ट भी वीरवार को प्राप्त हुई। इनमें 69 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं।


   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए विशेष ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण आने पर अपने आपको परिवार से अलग कर लें तथा अपना कोरोना टैस्ट अवश्य करवाएं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो वह अपने प्राथमिक संपर्क में आए अन्य सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे और जिम्मेदार नागरिक के रूप में सहयोग करेंगे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Exit mobile version