Site icon NewSuperBharat

13 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 06 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में सोमवार को 13 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। जबकि, आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 671 सैंपल लिए गए, जिनमें से 13 पॉजीटिव निकले। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए लगातार सैंपलिंग-टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी जिला में कुल मिलाकर 819 सैंपल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से अपील की है कि अगर उन्हें खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं तो तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट अवश्य करवाएं।

Exit mobile version