May 1, 2025

हैदराबाद से विशेष ट्रेन से पठानकोट पहुंचे 118 हिमाचली,***सभी यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

0


 नूरपुर / 20 मई / पंकज :

लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापिसी का सिलसिला लगातार जारी है।  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से आज एक  विशेष ट्रेन  दोपहर एक बजे 118 हिमाचलियों को लेकर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर सहित उपस्थित अन्य नोडल अधिकारियों ने उनका  स्वागत किया।  यह ट्रेन सोमवार को रात 10 बजे हैदराबाद से रवाना हुई थी। गौरतलब है कि गत सोमवार को भी एक विशेष ट्रेन 259 हिमाचलियों को लेकर चेन्नई से पठानकोट पहुंची थी।   स्टेशन  पहुंचने पर डॉ सन्नी जरयाल द्वारा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।   

       इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन सभी लोगों को एचआरटीसी की सात विशेष बसों के द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों के लिए भेजा  गया है।   

  उन्होंने बताया कि कांगड़ा ज़िला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा कोटला में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है।   उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से कांगड़ा ज़िला के 37 , मंडी के 19 , शिमला व हमीरपुर ज़िला के 10-10,  ऊना व सिरमौर के 7-7, कुल्लू व चंबा के 9-9, बिलासपुर के 6, जबकि  सोलन जिला के 4 यात्री पहुंचे।  

     हैदराबाद में टूरिज्म व्यवसाय में एचएम के तौर पर काम करने वाले मंडी ज़िला के  निवासी विक्की रावत जो अपनी पत्नी सपना व 4 वर्षीय बेटे पर्व  रावत के साथ पठानकोट रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि  लॉकडाउन के बीच वे अपने-अपने घरों में  वापस  पहुंच पाएंगे। इसी ट्रेन में मंडी ज़िला के यात्री  गोपाल ठाकुर पत्नी हंसा ठाकुर तथा बेटे कार्तिक के साथ पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हमारे परिवार ने अपने घर पहुंचने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, परंतु हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों से उनका घर पहुंचने का सपना पूरा हुआ है।           शिमला ज़िला के  ठियोग की प्रिंयका, इसी ज़िला के चिड़गाव  तहसील के संजय, चंबा ज़िला के तीसा के छिन्दों खान के चेहरों पर  देवभूमि में पहुंचने  की खुशी साफ झलक रही थी।  वहीं बैजनाथ तहसील के कल्याण सिंह ने अपनी पत्नी हिमा तथा बेटे  सूरज  के साथ पहुंचने पर बताया कि घर वापिस लौटकर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें खाने-पीने के अतिरिक्त फ्रूट की भी बेहतर व्यवस्था की थी जिस कारण उनका सफर काफी आरामदायक रहा।  


 ये रहे मौजूद      

हमीरपुर ज़िला सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी अनुपम ठाकुर, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, आरएम सुगल सिंह, एआरटीओ सतीश कुमार, नोडल अधिकारी संजय शर्मा, अजय कौंडल,  सन्नी शर्मा, नरेश चौधरी,  संजीव कुमार, दीपक गुप्ता,  दौलत राम सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *