May 11, 2025

एक्टिव केस फाइडिंग अभियान के तहत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण – राजेश्वर गोयल

0

*जिला में 13 क्वारंटाईन सैंटरों में 519 व्यक्तियों को ठहराया गया

बिलासपुर / 11 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जानकारी देते हुए बताया कि एक्टिव केस फाइडिंग अभियान के तहत शतप्रतिशत घरों को कवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों से उनके घरों में सम्पर्क स्थापित कर इनकी कोरोना वायरस कोविड-19 के बारे में स्क्रनिंग की गई तथा आवश्यक जानकारी जुटाई गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों में साधारण फ्लू इत्यादि के लक्ष्ण पाए गए थे उनकी निगरानी की जा रही जिनमें से लगभग 370 ठीक हो गए है और अन्य की ट्रैकिंग व माॅनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था बेहतर है। सभी लोग कफ्र्यू का अनुपालना कर अपना आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से कफ्र्यू तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के लोगों से भी आग्रह किया कि
वह कफ्र्यू में ढील के दौरान उचित दूरी बनाए रखे, ज्यादा भीड़ एकत्रित न करे ताकि कोरोना वायरस के खतरे को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला बिलासपुर से 6 सैंपल कोरोना वायरस के टैस्टिंग के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, उन सभी की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर से अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला पाजिटिव नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला में विदेशों से लौटे जो 43 व्यक्ति है वे 28 दिन के क्वारंटाईन में है। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, दवाईयां, फेस मास्क और सैनिटाईजर पर्याप्त मात्रा में जिला में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर 13 क्वारंटाईन सैंटर बनाए गए है उनमें 519 व्यक्तियों को ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन सैंटरों में ठहराए गए व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा हर प्रकार की प्रत्येक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में
सभी प्रवासियों, जरूरतमंद तथा गरीब व्यक्तियों को जिला प्रशासन रैड क्राॅस, स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रेस क्लब द्वारा खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक वस्तुएं जिसमें दूध, फल, सब्जी,
दवाईयों की होम डिलीवरी भी शुरू की गई है उसका भी लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गांव तक ट्रकों के माध्यम से आवश्यक राशन की आपूर्ति पहंुचाई जा रही है ताकि लोगों को उचित मूल्य की दुकानों तक न आना पड़े।

उन्होंने दानी सज्जनों, व्यक्तियों और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन का सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस जिला के लोग प्रधानमंत्री केयर फंड, मुख्यमंत्री राहत कोष तथा रैड क्राॅस सोसाईटी में सहयोग करने के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे है।

उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों और भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की अफवाहों और भ्रामक प्रचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो भी लोग तबलीगी जमात में नई दिल्ली के निजामुदीन से या देश के विभिन्न हिस्सों से जिला बिलासपुर में आए हों तथा अपनी पहचान छुपा रहें हैं वे लोग स्वयं आगे आकर पुलिस प्रशासन या निकटतम थाना या जिला के चिकित्सालयों में अपनी पहचान बताएं ताकि उनका कोविड-19 का टैस्ट करके आगामी मेडिकल कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि पहचान छुपाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध धारा 307 आईपीसी के तहत हत्या का प्रयास करने का व
कोविड-19 संक्रमण से मौत होने पर अधीन धारा 302 के तहत हत्या का मामला पंजीकृत किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस(कोविड-19) से निपटने के लिए उचित सामाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले, ज्यादा भीड़ एकत्रित न करें, सभी लोग इसमें सहयोग के लिए आगे आएं और इसे फैलने से बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *