May 3, 2025

10 करोड़ की चोखणाधार पेयजल योजना से 5 पंचायतों को मिलेगा पानी: गर्ग

0

बिलासपुर / 25 मई / न्यू सुपर भारत

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसारू में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित कसारू-बबैली संपर्क मार्ग का उदघाटन किया। संपर्क मार्ग के उदघाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि चार वर्षों के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कोल बांध से 53 करोड़ रुपये की योजना का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। इसके लिए बड़े टैंकों का निर्माण हो चुका है और बिजली कनेक्शन का कार्य पूरा होते ही इसकी टैस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। कसारू और इसके आस-पास की पांच पंचायतों के लिए भी 10 करोड़ की पेयजल योजना सीर खड्ड-चोखणाधार का कार्य पूरा होने वाला है।

गर्ग ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश सरकार हर घर में नल लगाने के साथ-साथ नई पेयजल योजनाओं के निर्माण और पुरानी योजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विस क्षेत्र के हर गांव और उपगांव तक सड़क पहुंचाने के लिए भी तेजी से कार्य किया गया है।

चार वर्षों के दौरान क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथं लगभग 200 संपर्क सड़कों के कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कसारू-बबैली सड़क का विस्तार किया जाएगा तथा इसे कलोह तक पहुंचाया जाएगा। निहारी-कल्लर सड़क पर लगभग साढे तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस मार्ग के कुछ हिस्से पर कंक्रीट भी बिछाई जाएगी।

गर्ग ने कहा कि घुमारवीं में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी कार्यालय एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। नागरिक अस्पताल घुमारवीं की क्षमता 50 बिस्तर से बढ़ाकर 100 कर दी गई है और डॉक्टरों के पद भी 10 कर दिए गए हैं। अब क्षेत्रवासियों को घुमारवीं में ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी और इन समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इससे पहले पंचायत उप प्रधान अमरजीत सिंह और पंडित सुरेश कौशल ने खाद्य मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र की मांगें रखीं। कार्यक्रम में भाजपा के ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बूथ अध्यक्ष भाग सिंह, मस्त राम, भाजपा मंडल एसटी मोर्चा के महासचिव संूका राम, वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, रोशन लाल, सोहन लाल, रणवीर पटियाल, राय सिंह, रजिन्द्र कुमार, अशोक पठानिया, भागीरथ, सुखलाल, प्रकाश, सुभाष महाजन, जय चन्द सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *