सड़क हादसे में 1 की मौत 2 घायल

मंडी,12 सितम्बर (पुंछी) :
एक कार स्किड होकर करीब60 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसेमें कार में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 अन्य व्यक्तिघायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए भेजा गया है। हादसासरकाघाट उपमंडल की टिहरा उप तहसील के गरली गांव में हुआ। पुलिस ने संदर्भमें मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टीहरा केगरली गांव का निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति बलबीर सिंह पुत्र महेन्द्रपाल अपनी बेटी कोउसके ससुराल मढ़ी में छोडऩे गया था। वापस आते समय बलबीर सिंह के साथ उसकेदो और रिश्तेदार विजय कुमार(45) पुत्र मोहन लाल और अमित कुमार उर्फ हैप्पी(42) भी थे। वापसी में जब वे तीनों गांव के निकट पहुंचे तो बारिश के चलते उनकीकार स्किड होकर करीब 60 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में विजयकुमार की टांग टूट गई और अमित कुमार भी घायल हुआ। अमित कुमार नेजख्मी हालत में ग्रामीणों को जगाया तथा उनको सारी घटना से अवगत कराया।ग्रामीणों ने खाई से घायलों को सड़क तक पंहुचाया और पुलिस और प्रशासनको सूचित किया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर बलबीर सिंह के शवएवं घायलों को तत्कालवाहन में डालकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया।चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें मेडिकल कॉलेजहमीरपुर के लिए रेफर कर दिया। जबकि बलबीर सिंह के शव का पोस्टमार्टमकरवाकर परिजनों को सौंप दिया।