May 2, 2025

1.32 करोड़ से बनेगा कुठार बीत-जोडियां सम्पर्क मार्ग: प्रो. राम कुमार

0

 ऊना / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत कुठार बीत में 1.32 करोड़ रूपये से कुठार बीत से जोडियां के लिए बनने वाले सम्पर्क मार्ग तथा रैन शेल्टर का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त प्रो. राम कुमार ने 28 लाख रूपये से पेयजल योजना का उद्धघाटन भी किया। इस योजना से इलाके के लगभग 250 परिवार लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हरोली हल्के में ऐसा कोई गांव नहीं है जो सड़क नेटवर्क से वंचित रहा हो। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं

तथा प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। हरोली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 29.70 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके घर-घर जल पहुंचाने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरोली विस में 8 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल काॅरिडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं जबकि हरोली में विद्युत विभाग का नया उपमंडल खोला गया है। 

इस अवसर पर पंचायत प्रधान विनोद, उप प्रधान दर्शन, बीडीसी ओमपाल, प्रधान बालीवाल रामपाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष हंसराज नाथी, एससी मोर्चा महामंत्री जतिंदर सोढ़ी, पूर्व प्रधान कुठार अशोक, बाबा, अशोक ठाकुर, तारा सिंह, सुभाष, गौरव, सोहन लाल, निर्मल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *