Site icon NewSuperBharat

50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में आज हुए 02 नामांकन, कुल 04 नामांकन

सोलन / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से आज नामांकन प्रस्तुत करने के अन्तिम दिवस पर 02 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन अधिकारी शहज़ाद आलम ने दी।
उन्होंने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रतन सिंह पाल, पुत्र दौलत राम निवासी गांव पपलोटा, डाकघर डूमैहर, तहसील अर्की, जिला सोलन, हि.प्र. ने 03 नामांकन प्रस्तुत किए।

शहज़ाद आलम ने कहा कि आज 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र से जीत राम, पुत्र शोभा राम निवासी गांव सुल्ली, डाकघर दाड़ला, तहसील अर्की, जिला सोलन, हि.प्र. ने स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया।

50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र से गत दिवस 02 नामांकन प्रस्तुत किए गए थे।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा (छंटनी) उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में 11 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी। नामांकन पत्र 13 अक्तूबर, 2021 को सांय 3.00 बजे से पूर्व वापिस लिए जा सकेंगे।

Exit mobile version