हिमाचल के शिमला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान
जिला शिमला
शिमला जिला के दूर-दराज क्षेत्र कुपवी में जन मंच को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कुपवी क्षेत्र में 3 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिमला से धार-चानना के लिए शीघ्र पथ परिवहन निगम की बस सेवा चलाई जाएगी। उन्होंने शिमला-मशोत बस सेवा को नियमित रूप से चलाने के भी निर्देश दिए गए।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कुपवी तहसील में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र एसएमसी के माध्यम से भरा जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने विद्युत विभाग को क्षेत्र में पुराने बिजली के खंभे बदलने और लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
आज के जन मंच में प्राप्त सभी 85 जन शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। इस दौरान लोगों द्वारा 79 मांग पत्र भी दिए गए।