Site icon NewSuperBharat

हिमाचल के चंबा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान 271 आवेदन प्राप्त हुए

हिमाचल के चंबा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान

जिला चम्बा

जिला चम्बा में जन मंच भरमौर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। जन मंच में शिकायतों व मांगों के लगभग 271 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।

श्री परमार ने कहा कि सरकार चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर रही है जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रदेश के प्राथमिक व स्वास्थ्य उप-केंद्रों का चरणबद्ध तरीके से उन्नयन किया जा रहा है। जिला चम्बा में 65 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप-स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवं  वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को  निशुल्क गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों को एफडी भी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को कागजात भी प्रदान किए।

विधायक जिया लाल कपूर व बिक्रम सिंह जरयाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version