हवाई तथा रेल यात्रा की सूचना देना जरूरी: एसडीएम नूरपुर
नूरपुर / 3 जून / पंकज
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि 25 मई से देश मे घरेलू उड़ानों सहित पहली जून से रेल सेवाओं के शुरू होने पर उपमंडल के जो लोग हवाई या रेलवे टिकट के द्वारा अपने घरों में पहुंचे हैं और उन्होंने किन्ही कारणवश अभी तक अपनी यात्रा बारे संबंधित पंचायत अथवा प्रशासन को सूचित नहीं किया है, वह तुरन्त इस बारे सूचना दें।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विदेशों से जो लोग वंदे भारत मिशन के तहत अपने घर पहुंचे हैं, वह भी इस बारे अपनी पंचायत अथवा प्रशासन को शीघ्र सूचित करें। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी भी बाहरी राज्य से आए हैं तथा उनमें किसी भी तरह के फ्लू के लक्षण है तो तुरन्त इसकी सूचना पंचायत, प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जो लोग देश के रेड जोन विशेषकर मुम्बई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, तिरुबल्लूर, कोलकाता, हाबड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू सहित दिल्ली राज्य के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आए हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त इन शहरों में 48 घण्टे से अधिक ठहराव करने वाले लोगों को भी इंस्टीच्यूसनल क्वारंटीन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विदेश से आए जिन यात्रियों के पास घर आने से तीन दिन पहले कोविड-19 के टेस्ट संबंधी आईसीएमआर के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त लैब की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो ऐसे यात्रियों को भी संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों के घर में क्वारंटीन रहने के लिए अलग कमरा नहीं है तथा वे परिवार की सुरक्षा के दृष्टिगत घर से बाहर रहना चाहते हैं, वह इंस्टीच्यूसनल क्वारंटीन में रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वारंटीन में हैं, वे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशो का पूरी सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।