Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर जिला में जन मंच का आयोजन पटलांदर में किया गया

जिला हमीरपुर

हमीरपुर जिला में जन मंच का आयोजन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पटलांदर में किया गया। जनमंच में प्राप्त 102 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया।

उन्होंने कहा कि कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी सभी को पक्का मकान, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, शौचालय, गैस कुनेक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इन बिंदुओं पर दो लाख परिवारों को चिन्हित कर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कार्य किया जाएगा।

वीरेंद्र कवंर ने 74 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन और विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version