सूक्ष्म लेखन में विजिटिंग कार्ड पर लिखा वर्ल्ड कप वर्ष 1975 से 2015 तक के मुकाबलों का विवरण
-सूक्ष्म लेखन में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कारों से हो चुके है प्रतिष्ठित
ऊना, 12 जुलाई :
विश्व में जब से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हुआ है, तब से लेकर वर्ष 2015 तक का इतिहास सूक्ष्म लेखन में माहिर भटोली गांव के राम कुमार जोशी ने विजिटिंग कार्ड में लिख डाला है। यह चाहे राम कुमार जोशी का जुनून कहे या शौक, लेकिन जोशी ने छोटे से विजिटिंग कार्ड पर अब तक के हुए तमाम वर्ल्ड कप का विवरण लिखा है। अब राम कुमार जोशी वर्ष 2019 का फाइनल का विवरण लिखने का इंतजार कर रहे हैं। राम कुमार जोशी ने बताया कि इस विजिटिंग कार्ड के साइज में वर्ष 1975 से 2015 तक के मुकाबलों की विस्तृत जानकारी लिखी है। इसमें विश्व कप की शुरूआत, देशों के नाम, टीमों को मिलने वाला पैसा, 1983 विश्व कप में खिलाड़ियों के नाम आदि की काफी जानकारी लिखी है। इस रिकॉर्ड में जीतने वाली टीम को ईनाम राशि भी लिखी गई है। जोशी ने बताया कि वह सूक्ष्म लेखन के कार्य में वर्ष 1980 से लगे हुए हैं। सूक्ष्म लेखन में उन्हें राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
बैस्ट टीचर का मिला है अवार्ड
राम कुमार जोशी को बतौर शिक्षक राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला जखेड़ा में कार्यरत हैं। उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में बैस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्हें फिल्मों से संबंधित फिल्म संग्रह व अन्य जानकारी एकत्रित करने का भी शौक है। उन्होंने अभी तक 19,237 फिल्मों का संग्रह किया है। इस संग्रह में फिल्मों से संबंधित जानकारी, फिल्मों का नाम, वर्ष, निदेशक, अभिनेता और अभिनेत्री सब कुछ हैं।
सूक्ष्म लेखन में विजिटिंग कार्ड पर लिखा वर्ल्ड कप वर्ष 1975 से 2015 तक के मुकाबलों का विवरण

सूक्ष्म लेखक राम कुमार जोशी व् सूक्ष्म लेखन में विजिटिंग कार्ड पर लिखा वर्ल्ड कप का विवरण।