Site icon NewSuperBharat

समीरपुर से बाकर खड्ड वाया मतलाना सडक़ 30 सितम्बर तक रहेगी बंद

समीरपुर से बाकर खड्ड  वाया मतलाना सडक़ 30 सितम्बर तक रहेगी बंद


हमीरपुर / 18 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़

एसडीएम भोरंज डा0 अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समीरपुर से बाकर खड्ड  वाया मतलाना सडक़ मुरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए 30 सितम्बर तक बंद रहेगी। उन्होंने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग समीरपुर को आदेश दिए हैं कि यातायात को परिवर्तित करने के लिए उचित स्थानों पर साईनबोर्ड स्थापित किए जाएं।
20 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से रहेगी बाधित
हमीरपुर 18 सितम्बर। सहायक अभियंता 132केवी सब स्टेशन उपमंडल अणु  नवनीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सब स्टेशन अणु, हमीरपुर से निकलने वाली 33 केवी टौणी देवी, सुजानपुर, बड़सर, लदरौर, बंगाणा, नादौन एवं 11 केवी माईक्रोवेव हाऊसिंग बोर्ड रंगस, कुठेड़ा, हीरा नगर, नाल्टी, हमीरपुर, एनआईटी विद्युत लाईनों के आवधिक परीक्षण के दृष्टिगत 20 सितम्बर को विद्युत आपूॢत आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।  

Exit mobile version