May 11, 2025

सफारी कार से 2 किलो 630 ग्राम चरस और 92,830 रुपए की नकदी बरामद, दम्पति गिरफ्तार

0

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी पति पत्नी पुलिस हिरासत में

सफारी कार से 2 किलो 630 ग्राम चरस और 92,830 रुपए की नकदी बरामद, दम्पति गिरफ्तार

ऊना, 22 अगस्त :

ऊना पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी से 2 किलो 630 ग्राम चरस सहित एक दंपति को पकड़ा है पुलिस ने पकड़े गए दंपति से 92 हजार 830 रुपये की नगदी भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि ऊना पुलिस की टीम ने इंदिरा स्टेडियम के नजदीक नाकेबंदी की हुई थी कि इसी दौरान पुलिस टीम ने एक टाटा सफारी गाड़ी (एचपी 65ए 9898) को चेकिंग के लिए रोका।  तो गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी में छिपा कर रखी गई 2 किलो 630 ग्राम चरस बरामद हुई और तलाशी के दौरान पकड़े गए दम्पति से 92 हजार 830 रुपए भी बरामद हुए हैं। आरोपी दम्पति की पहचान मोहिंद्र सिंह व उसकी पत्नी नीलम निवासी भांबला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुई एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि नशे की खेप के साथ पकड़े गए दंपति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *