May 1, 2025

शराब के ठेकों पर हो रही लड़ाई झगड़ों से ग्रामीण लोग परेशान

0

शराब के ठेकों पर हो रही लड़ाई

शराब के ठेकों पर हो रही लड़ाई झगड़ों से ग्रामीण लोग परेशान

तलमेहड़ा, 12 जुलाई :

ऊना जिला की उप तहसील जोल के तहत आने वाले शराब के ठेके जोल, सोहारी, चौकी मन्यार व बडूही में दिन-प्रतिदिन लड़ाई झगड़े हो रहे है। इससे स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि इन सभी शराब के ठेके बाजार के बीच खुले हुए हैं इन सभी ठेकों की दूरी बाजार से लगभग 500 मीटर दूर होनी चाहिए। जिससे स्थानीय लोगों महिलाओं, बच्चों और लड़कियां अपने घरेलू सामान के लिए बाजार आते हैं उन्हें मुश्किलों का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने बताया कि शराब के ठेकों के साथ बिना लाइसेंस के अहातों पर भी दिन-दिहाड़े ही शराबी लोग टहलते हुए नजर आते हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से खराब हो रहा  है और इससे छोटे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जो आए दिन दिन-दिहाड़े शराब के ठेकों पर लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। यह बात स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन शराब के ठेकों को बाजार से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ले जाने के आॅर्डर किए जाएं और पुलिस विभाग के अधिकारियों से मांग है कि बिना लाइसेंस शुदा चला रहे अहातों के मालिकों पर भी सख्त से सख्त कारवाई की जाए। जिससे आए दिन शराब के ठेकों पर हो रहे लड़ाई झगड़े हो रहे हैं उनके ऊपर रोक लगाई जा सके।

क्या कहते हैं पुलिस चौकी जोल के प्रभारी खेम सिंह

इस सदंर्भ में पुलिस चौकी जोल के प्रभारी खेम सिंह कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में आया है और उन्होंने बिना लाइसेंस मंजूर शुदा अहातों के मालिकों को आदेश दिए है कि इन्हें जल्द से जल्द बंद कर दें। अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *