विशिष्ट पब्लिक स्कूल की छात्रा भारती जैन ने मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

मलेशिया में भारती को गोल्ड मेडल सम्मानित करते हुए
भारती ने मलेशिया में जीता गोल्ड मेडल
ऊना, 09 जुलाई :
ऊना के विशिष्ट पब्लिक स्कूल की छात्रा भारती जैन ने मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश और विशिष्ट पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, श्रीलंका, पाकिस्तान, सिंगापुर तथा नेपाल आदि के देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया। भारती ने इन सब बच्चों को पछाड़कर गोल्ड मेडल अपने देश के नाम किया। इस उपलब्धि पर सब जगह खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के चेयरमैन सतपाल विशिष्ट ने भारतीय जैन और उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारती का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हम सब के लिए गौरव की बात है। भारती के पिता आदर्श जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल और उसके कोच को दिया।