विधानसभा उपाध्यक्ष 3 दिसंबर को समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

चंबा / 2 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज 3 दिसंबर को विकासखंड तीसा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 3 दिसंबर को दोपहर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र चुराह में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे ।