May 4, 2025

विद्युत कार्यालय टाहलीवाल में किया पौधारोपण

0

विद्युत कार्यालय टाहलीवाल में किया पौधारोपण

टाहलीवाल, 21 अगस्त :

प्रेस क्लब हरोली व जनहित मोर्चा संतोषगढ के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर विद्युत विभाग उपमंडल कार्यालय टाहलीवाल में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अर्जुन शाल, कचनार, अमलताश और टाहली के औषधीय पौधे रोपे गए। एसडीओ सुरेश चंद्र शर्मा ने कार्यालय में पौधे लगाने के लिए प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त जताया और पौधों की देखभाल करने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर पीसी क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम, महासचिव नवीन महेश, संरक्षक नारायण प्रभाकर, एसके शर्मा, जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन गुलशन शर्मा, अध्यक्ष सुदर्शन चबबा, महासचिव जसवंत सिंह व केसी राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *