वर्षा के कारण खेतों में जमा हुए पानी को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पम्पों के माध्यम से पानी को निकालने के निर्देश

अम्बाला / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
अम्बाला छावनी के एसडीएम डा0 इन्द्रजीत ने सोमवार को गांव मच्छौंडा, शाहपुर, दुखेड़ी, रामपुर, मंडौर व खुड्डा इत्यादि गांवो का दौरा करते हुए वर्षा के कारण खेतों में जमा हुए पानी का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पम्पों के माध्यम से पानी को निकालने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित किसानों से भी बातचीत की।
यहां बता दें कि पिछले 2-3 दिन से हो रही बरसात के कारण कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया था। इसी के चलते उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आज एसडीएम ने इन स्थानों का दौरा करके जानकारी हासिल की है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भी कहा कि वे खेतों के नजदीक जो छोटे नाले बने होते हैं, उनके द्वारा इस पानी की निकासी का तुरंत समाधान करवाएं और भविष्य में पानी जमा न हो, इसके बारे में भी रूपरेखा तैयार करें।
इस मौके पर तहसीलदार सुरेश कुमार, कानूनगो, सिंचाई विभाग के एसडीओ, सांख्यिकी अधिकारी मनजीत कौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।