Site icon NewSuperBharat

लगभग 110 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा मंदली-लठियाणी पुल का निर्माण — वीरेंद्र कंवर, **पुल के लिए लगभग 56 करोड़ से एप्रोच रोड भी बनेगा

-दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर।

वीरेंद्र कंवर ने गडकरी के साथ उठाया लठियाणी-मंदली पुल का मामला

ऊना, 10 जुलाई :

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लठियाणी-मंदली पुल का मामला उठाया। उन्होंने गडकरी से पुल बनाने के लिए इसे सालाना प्लान में डालने का अनुरोध किया ताकि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो सके। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लगभग 110 करोड़ रुपए की लागत से मंदली-लठियाणी पुल का निर्माण किया जाएगा। जबकि पुल के लिए लगभग 56 करोड़ से एप्रोच रोड भी बनेगा। केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने वीरेंद्र कंवर की बात को ध्यान से सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।





Exit mobile version