Site icon NewSuperBharat

रोजगार के साथ आईटीआई करने का अवसर – हंस राम गुप्ता

बिलासपुर / 15 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

जिला रोजगार अधिकारी हंस राज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मारुती सुजुकी इण्डिया लिमिटेड, मानेसर, गुडगांव के लिए 60 प्रक्षिशु पदों को भरने हेतु 19 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती सीटीएस फलैक्सी एवं एमओयू के अंतर्गत की जायेगी जिसमें अभ्यर्थी को 12 हजार रुपये मासिक दिए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को ड्यूटी टाइम 8 घंटे प्रतिदिन, साथ ही रहने, खाने और वर्दी की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष के उपरांत अभ्यर्थी को नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) भारत सरकार मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. मैकेनिकल ट्रेड डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा तथा मारुती सुजुकी इण्डिया लिमिटेड में ही अप्रेंटिस के पद पर रखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि 18-20 आयुवर्ग तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों सहित पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उमीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजो सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 19 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे पहुँच कर लिखित परीक्षा एवं प्रथम चरण के इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

Exit mobile version