May 4, 2025

रूद्रा नंद आश्रम नारी में हजारों श्रद्धालु हुए नतमस्तक ****वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज ने दिया आशीर्वाद

0

रूद्रा नंद आश्रम नारी में हजारों श्रद्धालु हुए नतमस्तक

-वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज ने दिया आशीर्वाद

ऊना, 16 जुलाई :

जिला के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम नारी गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष पर कई दिनों से चल रहा धार्मिक समारोह का मंगलवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। गुरू पूर्णिमा पर हिमाचल व देश के कौने-कौने से लगभग हजारों श्रद्धालु नतमस्तक हुए। श्रद्धालुओं ने जहां वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज को श्रद्धानुसार भिन्न-भिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए तो वहीं अखंड धूने पर माथा टेककर अपनी व अपनों की सलामति के लिए मनोकामनाएं मांगी। बता दें कि यह प्रथा सदियों से यहां चली आ रही है और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख 3 दिन अच्युतानंद जी महाराज आश्रम अमलैहड़ में भी इस पर्व को मनाया जाता है। सबसे पहले महाराज जी ने पीपल पूजा की जिसे पीपल चूरी भी कहा जाता है। वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक अखंड धूने पर तथा उसके बाद सायं तक आंगन में गद्दी पर विराजमान हुए तथा हजारों श्राद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। डेरा बाबा रूद्रा नंद आश्रम में शीश नवाने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में जुट गए थे और लगभग 4-5 घंटों का लंबा इंतजार के बाद ही श्रद्धालुओं को श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज के परम् शिष्य हेमानंद जी महाराज, तिलक राज शास्त्री, प्रो. इंद्र दत्त ऊनियाल, सेवानिवृत उपनिदेशक आरसी भारद्वाज, प्रो. शिव कुमार, अरूण शर्मा, संजू शर्मा सहित अन्य विद्वान विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *