May 11, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऊना ने किया पौधारोपण का शुभारंभ

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऊना ने किया पौधारोपण का शुभारंभ

ऊना, 21 जुलाई :


नंगल सलागडी के शिव मंदिर से रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऊना द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यहां पर फलदार, सजावटी, बरगद, पीपल व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम बतौर मुख्यतिथि जिला प्रचारक दीपक उपस्थित रहे। जबकि इसमें कार्यक्रम संयोजक राजेश पुरी रघु, ऊना नगर संघचालक राजेन्द्र पंडित, झलेड़ा खंड कार्यवाह अजय, देहलां के सह खंड कार्यवाह अंकुश सहित 83 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। आरएसएस के जिला प्रचारक के दीपक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समूचे जिला ऊना में में पांच हजार पौधों का रोपण स्वयंसेवकों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर करेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की रचना आरएसएस की शाखाओं के माध्यम से बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्य में ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण प्रेमी लोगों, पौधारोपण करने वाली संस्थाओं व समाजसेवियों का सहयोग भी स्वयंसेवक लेंगे। दीपक ने कहा कि लगाए गए पौधों का संरक्षण भी किया जाएगा ताकि पौधारोपण का सफलता का रेट भी अधिक रहे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण व सरंक्षण दोनों महत्वपूर्ण पहलू है। दीपक ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ पौधे संजीवनी का काम करते हैं, इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होना बेहद खास बात है। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा भी हमें ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना होगा। भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधे, नदी आदि पर्यावरण से संबंधित प्राकृतिक संसाधनों की पूजा की जाती है। इसके पीछे इन सभी का महत्व समझने का संदेश छिपा होता है। पौधे लगाने  से ज्यादा जरूरी इनकी देखभाल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *