राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र छतरपुर में किया जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारियो ने पौधारोपण ।
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र छतरपुर में किया जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारियो ने पौधारोपण ।
संतोखगढ़ / पंकज :
नगर परिषद संतोखगढ़ जनहित मोर्चा द्बारा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर आईटीआई के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र छतरपुर में पौधारोपण किया गया। आंवला, कचनार, अर्जुनशाल, टाहली, गुगल व डेक के पौधे लगाए गए। जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन डाक्टर गुलशन शर्मा व अध्यक्ष सुदर्शन चबा ने छात्रों को अपने व अभिभावको के जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और दूषित हो रहे पर्यावरण और कम हो रहे जलस्तर के बारे में जागरूक किया।औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य जोगिंदर पाल सिंह ने औधोगिक प्रशिक्षण केन्द्र में पौधे लगाने के लिए जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी गुलशन शर्मा, सुदर्शन चबबा, महासचिव जसवंत सिंह, केसी राणा व प्रैस सचिव गणपति गौतम मौजूद रहे ।