बारिश के पानी से थाना अम्ब हुआ जलमग्न

बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ थाना अम्ब।
बारिश के पानी से थाना अम्ब हुआ जलमग्न
अम्ब, 13 जुलाई :
शनिवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद पूरा अम्ब कस्बे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। बारिश के चलते थाने के साथ बनी नाली का पानी ओवरफ्लो होकर थाना अम्ब के प्रांगण ओर कमरों में जा घुसा और पूरा थाना जलमग्न हो गया। जिसके चलते पुलिस थाना का काम पूरी तरह से ठप हो गया। इससे पुलिस कर्मचारियों को अपना काम करने में तो परेशानी का सामना करना पड़ा ही, साथ में थाना में आने वाले फरियादियों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ा। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाना से पानी निकाला और काम को सुचारू किया।
—————————-