उपायुक्त ने विडिओ क्लिप्स के माध्य्म से पेश किया बरसात में हुए नुकसान का व्योरा बरसात से कांगड़ा ज़िला में 115 करोड़ का नुकसान।
केंद्रीय टीम ने नुकसान का लिया जायजा।
नूरपुर 5 सितंबर(पंकज ).
इस वर्ष मॉनसून सीजन में भारी बरसात के कारण कांगड़ा ज़िला में लगभग 115 करोड़ का नुकसान आंका गया है। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने गत बुधवार देर शाम यहां नूपुर होटल में ज़िला में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी।
गृह मंत्रालय के सयुंक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार के सात अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस टीम में शामिल रहे।
उपायुक्त ने इस मौके पर केंद्रीय टीम को बरसात में हुए नुकसान का विभाग बार विस्तृत ब्यौरा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस मॉनसून सीजन में सिंचाई एवम जन स्वास्थ्य वृत नूरपुर तथा धर्मशाला की पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सबसे ज्यादा 4784 लाख रुपए का नुकसान हुआ है , जबकि लोक निर्माण विभाग को 4631 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
प्रजापति ने बताया कि विद्युत विभाग को 1157 लाख रुपये, स्थानीय निकाय विभाग को 285 लाख रुपए, शहरी विकास विभाग को 170 लाख रुपए, ग्रामीण विकास विभाग को 350 लाख रुपए के अलावा राजस्व विभाग को 156 लाख तथा कृषि विभाग व अन्य विभागों को 32 लाख रुपए की बहुमूल्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
केंद्रीय टीम ने नूरपुर उपमंडल की डन्नी पंचायत के खडेतर गांव का दौरा कर वहां पर हुए नुकसान का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि गत 18 अगस्त ��