बड़सर में ड्राईविंग टैस्ट 5 को, वाहनों की पासिंग 23 को
हमीरपुर / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह बड़सर उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को सामोह के मैदान में ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट के लिए स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। स्लॉट बुकिंग की अवधि चार अप्रैल तक रखी गई है। स्लॉट खुलने का समय सुबह 11 बजे है। एसडीएम ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बगैर किसी भी व्यक्ति का ड्राईविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 23 अप्रैल को होगी।