May 1, 2025

प्रो. राम कुमार ने नगनोली में किया ट्यूबवैल का भूमिपूजन

0

नगनोली में ट्यूबवैल का भूमिपूजन करते उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार व उपस्थित ग्रामीण

प्रो. राम कुमार ने नगनोली में किया ट्यूबवैल का भूमिपूजन
ऊना, 12 जुलाई :

हरोली विधानसभा क्षेत्र के नगनोली में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने ट्यूबवैल का भूमिपूजन किया। ट्यूबवैल लगने के बाद आस-पास के लगभग 400 घरों को पानी की सुविधा मिल पाएगी। एक दिन एक गांव के तहत नगनोली पहुंचे प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को घर, पानी और एलपीजी गैस उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है और इस दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं प्रयासरत हैं और अब तक हजारों करोड़ रूपए के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। राज्य में उद्योग लगने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कई विदेशी कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं, इससे प्रदेश को करोड़ों रूपए का राजस्व प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार, लोअर पंजावर ग्राम पंचायत के प्रधान गुलशन, एसडीओ आईपीएच एनके शर्मा, राज कुमार, सतपाल मनकोटिया, महेश मनकोटिया, बीरबल, चूड़ामणी तथा पंचायत सचिव राधे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *