Site icon NewSuperBharat

प्रभावित परिवार को राहत के तौर पर दी एक लाख रु की सहायता राशि- Jitram Katwal

बिलासपुर / 4 जून / न्यू सुपर भारत

झंडूता  उपमंडल की  ग्राम पंचायत विजयपुर के गांव विजयपुर में गत रात्रि आगज़नी से  नरोत्तम दत्त  का  मकान  तथा पशुशाला जलकर राख हो गई । इस आगजनी की घटना में नरोत्तम दत्त  की पत्नी की जलकर मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से शोक संतप्त परिवार के घर जाकर  विधायक जीत राम कटवाल ने  सवेदनाएं व्यक्त कर  ढाढ़स बंधाया।

विधायक ने इस मौके पर प्रभावित परिवार को राहत के तौर पर एक लाख रु की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है। वहीं प्रशासन से आगजनी में प्रभावित परिवार की मदद करने के निर्देश दिये ।    

विधायक ने नुकसान का आकलन कर  रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश उपमंडल  प्रशासन को दिए ताकि तुरन्त  प्रभावित परिवार की सहायता की जा सके ।  

उन्होने बताया कि इस घटना वाले दिन वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिला लाहौल स्पीति गए हुए थे । उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी रात करीब 8 बजे मिली । उसी समय  रात्रि में सफर कर सुबह बिलासपुर पहुंचे, जहां जिला अस्पताल में  पीड़ित परिवार से मिले तथा शव के  पोस्टमार्टम करवाने की व्यवस्था की।

इसके उपरात दुखद घटना से शोक संतप्त परिवार के घर जाकर सवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें  ढाढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा मदद मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष बात रखेंगे

इस अवसर पर एस डी एम झंडुत्ता कुलदीप पटियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ प्रवीन कुमार, जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा उपस्थित रही।

Exit mobile version