Site icon NewSuperBharat

पीजी कॉलेज ऊना में सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम परिचय-2019 हुआ संपन्न

पीजी कॉलेज ऊना में सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम परिचय-2019 हुआ संपन्न

ऊना, 22 अगस्त :

राजकीय महाविद्यालय ऊना में एमबीए विभाग ने सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम परिचय-2019 का गुरूवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम इनॉक्स विंड बसाल से आए एचआर हैड हरीश कुमार शिकरत की। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि विद्यार्थियों में विषय का बेसिक प्रैक्टिकल ज्ञान और सेल्फ-कॉन्फिडेंस होना सबसे जरूरी है। इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए, कप्तान सोनिका सैनी, प्राध्यापिका, राजकीय महाविद्यालय हरोली ने कम्युनिकेशन स्किल्स एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर अपना वक्तव्य रखते हुए विद्यार्थियों को इंटरव्यू की तैयारी करने के गुर सिखाएं। विभाग के विद्यार्थियों ने इस मौके पर अपनी-अपनी पेशकश को प्रस्तुत करते हुए बहुमुर्खी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजकीय महाविद्यालय ऊना के प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। विभाग के समन्वयक प्रो. देविन्द्र एटलस ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों एवं विभाग के प्राध्यापकों को देते हुए निरंतर विभाग की प्रगति के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version